गवर्नमेंट ने किए कोविड-19 वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन शुरू। 18 साल से अधिक लोगों में भी लगेगी वैक्सीन।
जैसा कि आप जानते हैं कि कुछ दिन पहले गवर्नमेंट ने यह अनाउंस किया था की वह अब 18 साल के बच्चों के लिए भी वैक्सीन का प्रबंध करवाएंगे और ऐसा ही हुआ। अब जो भी 18 साल से अधिक नागरिक है वह गवर्नमेंट की साइट [https://cowin.gov.in] और Arogya Setu आप पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं जिससे वह आगे चलकर वैक्सीन लगवा सकते हैं।
![]() |
Latest news in hindi |
वैक्सीन रजिस्ट्रेशन में दिक्कत?
जैसा कि यह आदेश अभी कुछ दिन पहले ही लागू हुआ है तो बहुत सारे लोग एक साथ रजिस्ट्रेशन करने लग चुके हैं। जिसके कारण वेबसाइट का सर्वर और एप का सर्वर हैंग होने लगा और बहुत लोगों के रजिस्ट्रेशन भी नहीं हो पा रहे हैं। इसके चलते गवर्नमेंट ने यह अस्वशन दिया है कि वह टेक्निकल टीम से इस दिक्कत को जल्द से जल्द ठीक करवाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग सके और करुणा के इस कहर में थोड़ा राहत मिले।
CoWin and Arogya Setu app are working fine now, please visit the portal https://t.co/bEkWHZcGso to get yourself Registered for #vaccination #VaccinationDrive
— Aarogya Setu ❁ (@Arogyasetu) April 28, 2021
Please help spread the word. @Arogyasetu @PIB_Panaji @PIB_India @PIB_Guwahati @PIB_Patna @PIBMumbai @PIBChandigarh https://t.co/E7MTYWQUtP
क्या अभी है दिक्कत या ठीक हो गई?
आज शाम 4:00 बजे आरोग्य सेतु के ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट आया है कि उन्होंने इस दिक्कत को ठीक कर दिया है और रजिस्ट्रेशन अब दोबारा शुरू हो चुके हैं। उन्होंने यह भी बोला है कि अब यह दिक्कत नहीं आएगी और आप सब लोग आप आराम से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
![]() |
गवर्नमेंट ने किए कोविड-19 वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन शुरू। |
गवर्नमेंट का क्या प्लान है?
गवर्नमेंट ने अपने पिछले इंटरव्यू में बताया है कि उनका प्लान है कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिलके अंत तक वैक्सीन लगवाने के लिए आगे करें ताकि कोरोनावायरस का कहर खत्म हो सके और ज्यादा से ज्यादा लोग जल्द से जल्द ठीक हो सके।
0 Comments