![]() |
कोविड-19 |
जैसा कि आप सब जानते हैं कि भारत में कोरोना वायरस के केस दिन प्रति दिन बहुत बढ़ रहे हैं। इसी कारण कॉविडशील्ड जैसी कोविड-19 की वैक्सीनो की हॉस्पिटलों में बहुत कमी हो रही है। बहुत सारी गवर्नमेंट और प्राइवेट सीरम कंपनियों ने बताया है कि वह अपने में से 50% वैक्सीन सरकारी अस्पतालों के टीकाकरण कार्यक्रम को देगी और शेष 50% वैक्सीन सरकार के कहने के मुताबिक बांटेगी।
वैक्सीनो का मूल्य-
जैसा कि सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा ऐलान किया गया है उसके मुताबिक कॉविडशील्ड वैक्सीन सरकार राज्य के लिए ₹400 होगा और प्राइवेट अस्पतालों के लिए ₹600 में मरीजों को खुराक दी जाएगी। यह भी ध्यान देने वाली बात है कि सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने दावा किया है कि उनके वैक्सीन विदेशी वैक्सीन की कीमत के मुकाबले बहुत कम है और उन्होंने अन्य वैक्सीन की कीमत भी बताई है। जैसे कि-
अमेरिकी वैक्सीन की कीमत- 1500 रुपए प्रति डोज
रूसी वैक्सीन की कीमत - 750 रुपए प्रति डोज
चीनी वैक्सीन की कीमत -750 रुपए प्रति डोज
IMPORTANT ANNOUNCEMENT pic.twitter.com/bTsMs8AKth
— SerumInstituteIndia (@SerumInstIndia) April 21, 2021
प्राइवेट कंपनियों की वैक्सीन -
यह एक और खबर है कि प्राइवेट कंपनियों के द्वारा उपलब्ध की गई वैक्सीन 250 रुपए प्रति दोज में बेची जा रही है सरकार को। पिछले सोमवार हमारे पीएम श्रीमान नरेंद्र मोदी जी ने एक बैठक में यह फैसला लिया कि 1 मई से देशभर में कोरोना का टीका करण का तीसरा राउंड शुरू किया जाएगा। पिछले राउंड में वैक्सीन केवल 45 वर्ष से अधिक लोगों को लगाई जा रही थी । परंतु तीसरे राउंड में यह वैक्सीन 18 वर्ष से अधिक युवाओं को भी दी जाएगी। यह मांग दिल्ली ,पंजाब जैसे शहरों के मुख्यमंत्रियों ने सरकार से पहले भी की थी।
![]() |
मोदी जी का भाषण |
पीएम का संबोधन-
श्रीमान पीएम नरेंद्र मोदी जी ने यह भी कहा है कि पिछले दिनों में उनकी बात देश के प्रसिद्ध डॉक्टरों से भी हुई है और भारत सरकार पिछले वर्ष से यह अपना पूरा प्रयास कर रही है कि वह देशभर को कोरोनावायरस से मुक्त कर सकें और इसके लिए पर्याप्त फैसले लिए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बोला है कि वह पिछले कुछ दिनों से विदेशी वैक्सिनो को मंजूरी देने के बारे में भी सोच रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा मरीज ठीक हो पाए।
0 Comments